संसार से जाने के बाद भी सुंदर संसार को देखती रहेंगी स्व. महेश कालिया की आंखें: जेबी बहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहल्ला केशव नगर निवासी महेश कुमार कालिया के निधन उपरांत उनकी इच्छानुसार उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनकी आंखें रोटरी आई बैंक एवं कार्निय ट्रांसप्लांट सोसायटी को दान दी। इस मौके पर सूचना मिलने पर सोसायटी की तरफ से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में सदस्यों ने पहुंचकर आंखें दान ली। इस दौरान थिंद आई बैंक के डा. सौरव मित्तल ने नेत्रदान लेने की प्रक्रिया पूरी की।

Advertisements

इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने कालिया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. कालिया जी की आंखें दो जिंदगियों में रोशनी भरेंगी और इस सुन्दर संसार को देखती रहेंगी। श्री बहल ने कहा कि इस जाग्रति की बहुत जरुरत है ताकि अंधेपन को पूरी तरह से संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी की तरफ से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरुक किया जाता है और इसी के चलते आज बहुत सारे लोग नेत्रदान हेतु आगे आ रहे हैं, जिससे सैकड़ों लोग आज भगवान की सुन्दर सृष्टि को निहार रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि मरणोपरांत किए जाने वाले इस दान से जरुर जुड़ें और दूसरों को भी इसकी प्रेरणा दें। इस मौके पर श्री बहल ने स्व. कालिया की धर्मपत्नी शशी कालिया, बेटा चेतन कालिया, बहु मोनिका, बेटी रेनू, दामाद राजीव व अन्य पारिवारिक सदस्यों का इस महान कार्य के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सोसायटी की तरफ से विजय अरोड़ा, तरुण सरीन, कुलदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here