कांग्रेस जनता के सामने खुद को दूध का धुला पेश न करे: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस इधर-उधर की बातें करके अपना और जनता का समय बरबाद न करे और यह बताए कि मुख्यमन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे से 10 करोड़ नकद और 56 करोड़ की अचल सम्पति के कागज़ कहां से आए। कांग्रेस अपने आप को दूध का धुला जनता में पेश न करे। इसकी आंच मुख्यमंत्री तक पहुुंचने वाली है। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने व्यक्त किए।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि कांग्रेस किस तरह विरोधियों से धक्का कर रही है, इसका ताज़ा उदाहरण उस समय मिला जब पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोंटी पासी के घर पुलिस तलाशी लेने पहुंची और बिना सर्च वारंट के तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला और पुलिस को मानना पड़ा कि उन पर राजनीतिक दवाब है। कर्मवीर बाली ने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर दवाब बना कर भेजा था उन पर चुनाव कमिशन सख्त कारवाई करे और पंजाब में धक्काशाही बन्द की जाए। इस अवसर पर नीरज शर्मा, नरेश कुमार, रवि कुमार, आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here