लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज समझें और बढ़चढ़ कर मतदान के लिए घरों से जरुर निकलें: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जैसा कि हम सभी को पता है कि विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने जा रहे हैं और अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। हम सभी को लोकतंत्र की गरिमा को समझते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि हम अपनी पसंद की सरकार चुन सकें। यह बात भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने मतदान विषय पर अलग-अलग संस्थाओं की संगोष्ठि को संबोधित करते हुए कही। अरोड़ा ने कहा कि मतदान लोकतंत्रिक व्यवस्था का सबसे बड़ा अधिकार है, जो हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका प्रदान करता है। इसलिए बिना किसी डर, लालच एवं स्वार्थ के मतदान करें ताकि एक ईमानदार सरकार का चयन हो, जो देश एवं समाज के समस्त वर्गों के कल्याण हेतु कार्य करे।

Advertisements

इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान मधुसूदन कालिया, होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी के सचिव तरसेम मोदगिल एवं भाविप के सचिव राजिंदर मोदगिल ने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां लोकतंत्र में सबसे अधिक देश के नागरिकों को मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश ने हमें इतना कुछ दिया है तो हमें भी देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान डालना चाहिए तथा मतदान करके हम इसमें सबसे बड़ा योगदान डाल सकते हैं। संगोष्ठि के दौरान लायसं क्लब विश्वास के अध्यक्ष शाखा बग्गा व सरस्वती देवी मैमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह खुद को मात्र एक वोट न समझें बल्कि इसकी ताकत को पहचानें। एक-एक वोट ही बड़ी संख्या बनकर ऊभरती है, जो हमारी सरकार का निर्णय करती है। इसलिए अपनी ताकत को पहचानें और मतदान जरुर करें। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, अमित नागपाल, नील शर्मा, सोनू जोशी, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here