अच्छी खबर: पी.यू. ने 15 सितंबर तक बढ़ाई दाखिला तिथि

punjab-university-reopen-addmissions-punjab.jpg

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से गत दिवस 31 अगस्त को दाखिला प्रक्रिया पूरी होने पर बंद कर दी गई थी। परन्तु, राम रहीम केस की सुनवाई के चलते कई विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाए थे। इस संबंधी सिनेटर संदीप सिंह सीकरी एवं मैडम किरन खेर (सांसद, चंडीगढ़) के सांझे प्रयासों के चलते वाइस चांसलर डा. अरुण ग्रोवर ने 15 सितंबर कर दाखिला लेने की तिथि 2040 रुपये लेट फीस के साथ बढ़ा दी है। डीन कालेज डिवेल्पमैंट कौंसिल प्रो. प्रविंदर सिंह ने पत्र (नंबर- डी.सी.डी.सी./687) के तहत यह तिथि बढ़ा दी है। अब पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के आधीन आते समस्त कालेजों में 15 सितंबर तक दाखिला लिया जा सकता है।

Advertisements

synator-sandeep-singh-sikri-golden-chance-punjab-university-comlplete-graduation.jpg

संदीप सीकरी ने इस फैसले के लिए वाइस चांसल का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here