नवांशहर में मायावती ने की रैली, कांग्रेस, भाजपा और आप को बताया दलित विरोधी

नवांशहर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नवांशहर दाना मंडी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा और आप सभी दलित विरोधी हैं। यह सब पूंजीवादी हैं और उन्हें दबे-कुचले, शोषित, गरीब, मजदूर से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस जो दलित सीएम फेस आगे कर रही है उसके पीछे उसका मकसद सिर्फ प्रदेश के सबसे बड़े वर्ग को साध कर सत्ता हासिल करना है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में रहते हुए एससी सीएम बनाने की याद नहीं आई लेकिन एन मौके पर आकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर तथा अब चुनावों में फिर से चन्नी की चेहरा आगे रखकर निचले तबके को लोगों को ठगने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं करेगी लेकिन कहीं गलती से सत्ता में आ गई तो यह भी तय है कि सत्ता हासिल करते ही वह चन्नी को दूध से मक्खी तरह निकाल कर साईड लाइन कर देंगे। यदि चन्नी को मुख्यमंत्री बना भी दिया तो कांग्रेस हाईकमान उनका रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखेगी। चन्नी एक भी काम अपनी मर्जी से नहीं कर पाएंगे। उनकी रैली में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व अकाली व बसपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here