दशहरा के लिए बिना टैक्स सामान लाने पर तीस लाख रुपए जुर्माना

287– देव समागम के दौरान तीन टीमें रख रही कड़ी निगरानी-300 व्यापारियों पर कसा गया शिकंजा-
कुल्लू (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): बिना बिल और टैक्स चोरी कर कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए सामान बेचने पहुंच रहे सैकड़ों व्यापारियों पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिकंजा कसा है। आबकारी एवं कराधान विभाग के उडऩदस्ते ने जिला कुल्लू में दशहरा उत्सव के लिए चलाए गए विशेष निरीक्षण अभियान के तहत करीब तीन सौ व्यापारियों से बीस दिन से लेकर आज तक तीस लाख रुपये जुर्माना वसूला है। आबकारी एवं कराधान विभाग के इंस्पेक्टर विजय धीमान ने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारी काफी संख्या में सामान लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें से काफी संख्या में बिना टैक्स चुकाए सामान लेकर पहुंच रहे हैं। टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला नेशनल हाइवे तथा अन्य सडक़ों पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले की दुकानों में भी चेकिंग की जा रही है। पिछले बीस दिन से लेकर आज तक 300 व्यापारी और दुकानदार बिना बिल और टैक्स चुकाए सामान ले जाते और बेचते पाए गए हैं। इनसे 30 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। उधर, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त डॉ. रमेश शर्मा ने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए तीन टीमें नियुक्त की गई हैं। ये टीमें दशहरा पर्व में आने वाले व्यापारियों के साथ-साथ दुकानों पर भी नजर रखेंगी। उन्होंने बताया कि टीम ने बीस दिन के भीतर वाहनों और दुकानों की जांच की तो करियाना, कपड़ा, स्पोर्ट्स गुड्स, बेड शीट्स, बर्तन, मनियारी और अन्य सामान लेकर कुल्लू दशहरा आ रहे व्यापारी सामान के संदर्भ में पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके चलके इनसे तीस लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। आने वाले दिनों में भी टीम रात-दिन चैकिंग पर रहेगी। नियमों की अवहेलना करने वाले किसी भी कारोबारी को नहीं बख्शा जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here