दशहरा मैदान में बंटे डेढ करोड़ के प्लॉट

Stellar mike logo copy-19 अक्तूबर तक चलेगा प्लॉट आवंटन-
कुल्लू (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): दशहरा उत्सव के लिए अभी तक करीब 1.5 करोड़ रुपए के प्लॉट आवंटित हो चुके हैं। जबकि, यह कार्य अभी 19 अक्तूबर तक चलेगा। अगर इसके बाद भी कोई प्लॉट बच जाता है तो उसके लिए बोली 20 अक्तूबर होगी। उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि प्लॉट आवंटन अभी जारी है। उन्होंने कहा कि दशहरा ग्राउंड के लिए प्लॉट का आवंटन बोली के माध्यम से किया जा रहा है। जबकि, प्रदर्शनी ग्राउंड के प्लॉट पिछले साल के रेट में 10 फीसदी बढ़ोतरी कर सिड्डू वालों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के लिए प्लॉट आवंटन का कार्य 19 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अगर फिर भी कोई प्लॉट बच जाते हैं तो उनकी बोली बीस अक्तूबर की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल दशहरा उत्सव के दौरान विभिन्न संसाधनों के माध्यम से 3.25 करोड़ रुपए की आय हुई थी। लेकिन, इस बार यह आय बढऩे की संभावना है। उपायुक्त ने कहा कि प्लॉट सबलेट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के कारोबारी भी भारी संख्या में कारोबार करने के िलए पहुंचते हैं। जैसे-जैसे व्यापारी कुल्लू पहुंच रहे हैं, वे बोली में भाग ले रहे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here