कुल्लवी पट्टू, रुमाल पर लीजिए विशेष छूट

kullu shaul-15 हजार रुपए तक कुल्लवी पट्टू की कीमत-
कुल्लू (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): प्राइड ऑफ कुल्लू के नाम से लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स में जगह बना चुकी सामूहिक कुल्लवी नाटी के लिए पारंपरिक कुल्लवी पट्टू और रुमाल पर विशेष छूट दी जा रही है। कुल्लवी नाटी की पारंपरिक वेशभूषा में इस्तेमाल होने वाले रुमाल पर बाजार में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 190 रुपए की कीमत वाले रुमाल को 140 रुपए में बेचा जा रहा है। नाटी के लिए विभिन्न तरह के डिजाइन भी इन रुमालों में किए जा रहे हैं। वहीं, कुल्लवी पट्टू के लिए ऑर्डर बुक करवाए जा रहे हैं। हालांकि, कुल्लवी पट्टू की कीमत 5000 से लेकर 15000 हजार तक है। लेकिन, सफेद और काले रंग के पट्टू की डिमांड अधिक है। अखाड़ा बाजार में राजा फैंसी दुपट्टा सेंटर के संचालक राजा ने कहा कि उन्होंने प्राइड ऑफ कुल्लू नाटी के लिए रुमाल में विशेष छूट रखी है। महिलाओं को करीब 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। काले और सफेद रंग में फूलों वाले पट्टू को हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं में भी नाटी को लेकर उत्साह बढ़ा है। दशहरा उत्सव के लिए अभी से ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here