कैचर वैन को लेकर लोगों में उत्साह, लावारिस पशुओं को पकडऩे के लिए आने लगे आगे: गैंद

Nai-Soch-caught-stray-animals-Cattel-Pond-Falahi-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच द्वारा तैयार करवाई गई कैचर वैन को लेकर लोगों में खासा उत्साह पाया जा रहा है और लोग पहले से भी अधिक संख्या में लावारिस पशुओं को पकडऩे के लिए नई सोच के साथ संपर्क करने लगे हैं।

Advertisements

Nai-Soch-caught-stray-animals-Cattel-Pond-Falahi-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इसी प्रकार सूचना मिलने पर नई सोच के सदस्य संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अगुवाई में सिंगड़ीवाला बाईपास के समीप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के साथ करीब एक दर्जन लावारिस पशुओं को पकड़ कर कैटल पाउंड फलाही पहुंचाया, इनमें करीब 4 गायें जोकि बीमार थी का उपचार करवाने उपरांत उन्हें कैटल पाउंड पहुंचाया गया।

hiwi cycle

इस मौके पर अश्विनी गैंद ने कहा कि यह समस्या किसी एक की नहीं बल्कि सारे समाज की सांझी समस्या है, इसलिए इस पर काबू पाने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेजुबान जानवरों को मारें नहीं बल्कि उन्हें पकडक़र नई सोच को सूचित करें ताकि पशुओं को सुरक्षित कैटल पाउंड पहुंचाया जा सके और सडक़ों पर होने वाले एवं फसलों को पहुंचने वाले नुकसान से बचाव किया जा सके।

1 COMMENT

  1. बहुत खूब जनाब सेवा करो जनाब पुन्य कमाई करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here