जल्द काम पूरा करके कैटल पाउंड में रखे जाएंगे आवारा पशु: विधायक अरोड़ा

MLA-arora-visit-cattel-pound-hoshiarpur-with-commissioner-congress-leader.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में घूमते लावरिस पशुओं को एक स्थान पर रखने के लिए सरकार की तरफ से भंगी चो के समीप कैटल पाउंड (गौशाला नगर निगम) का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लगभग अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है तथा जो कार्य शेष है उसे भी जल्द ही पूरा करके यहां पर पशुओं को रखा जाना शुरु कर दिया जाएगा। जिसके बाद शहर निवासियं को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल जाएगी। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कैटल पाउंड का दौरा करने दौरान दी। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर हरवीर सिंह, एस.डी.ओ. हरप्रीत सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी तथा कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर विधायक अरोड़ा ने किया कैटल पाउंड का दौरा

इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने कमिश्नर हरबीर सिंह को कहा कि वे इस कार्य को निजी दिलचस्पी लेकर जल्द से जल्द पूरा करवाएं तथा उनकी मदद की जहां भी जरुरत होगी वे उनके साथ खड़े हैं। विधायक अरोड़ा ने कैटल पाउंड में रखे जाने वाले जानवरों की संख्या, चारे व पीने वाले पानी का प्रबंध आदि संबंधी भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कैटल पाउंड पर आ रहे खर्च संबंधी भी बात की और कार्य कर रहे ठेकेदार को काम की क्वालिटी का पूरा ध्यान रखने तथा उसे पेमैंट्स संबंधी कमिश्नर के साथ विचार विमर्श किया ताकि पैसों की कमी के कारण काम रोकना न पड़े।

इस अवसर पर कमिश्नर हरवीर सिंह ने विधायक अरोड़ा को आश्वस्त किया कि कैटल पाउंड के कार्य में तेजी लाई जाएगी तथा इसे जल्द पूरा करके आवारा पशुओं को यहां लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद खरैती लाल कतना, कर्मवीर बाली, पार्षद रजनी डडवाल, गुरप्रीत कौर, सुरदर्शन धीर, कुलविंदर सिंह हुंदल, सुरेश कुमार, सुरिंदर सिद्धू, ध्यान चंद ध्याना, प्रदीप कुमार, प्रदीप बिट्टू, तीर्थ राम, यूथ अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, रमेश डडवाल, प्रदीप कुमार, मनी सिद्धू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here