लिट किंगडम स्कूल में लू से बचने हेतु सावधानी व जागरुकता सैमीनार हुआ

होशियारपुर/टांडा- उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लिटल किंगडम इंटरनैशनल स्कूल उड़मुड़ में लू से बचने के लिए जागरूकता सैमीनार करवाया गया। इस मौके प्रिंसीपल किरण के.छाबड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ सकता हैं, ऐसे में लू से बचने के उपायों के प्रति बच्चों को जागरुक व सावधान करना जरुरी है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कहा कि गर्मियों के दिनों में अगर प्यास न भी लगी हो तो भी अधिक से अधिक पानी पिया जाए। वही हवादार हलके सूती के कपड़े पहनने को प्राथमिकता दें और धूप से बचने के लिए चश्मा, छाता, हैट, जुत्ते आदि डाल कर ही बाहर निकला जाएं और अपने साथ पानी जरुर रखा जाए। अगर कोई बाहर काम करने जाता है तो वह अपने शरीर को अच्छी तरह ढक कर जाए।

Advertisements

प्रिंसीपल छाबड़ा ने अल्कोहल, चाय, कॉफी और कार्बोनेटिड साफ्ट ड्रिंक्स से परहेज करना व ज्यादा प्रोटीन युक्त खाना खाने से बचाव रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि इन सावधानियों से हम आने वाले दिनों में लू से अपना बचाव कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस जानकारी का अपने परिवारों तक भी पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके हरदीप सिंह, मीता कुमारी आनंद, सरबजीत कौर, रजनी, रेनू, कुलविंदर सिंह, गुरजिंदर कौर, प्रीती बाला, राधा बाला, रजनी मंगल, राजिंदर कौर, कुलविंदर सैनी, मीनू कत्याल, गगनदीप कौर, रविंदर कौर, वजिंदर कौर, अमनप्रीत सिंह, सोनाक्षी और दीपिका वैद इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here