सैनिक सरहदों पर सर्तकता से जागते हैं तो ही हम घरों में चैन की नींद सोते हैं: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैल न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में पुलवामा के शहीदों को वार मैमोरियल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर श्री अरोड़ा व अन्यों ने शहीदों को नमन किया और उनकी शहादत को सैल्यूट किया। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने वीर जवीनों पर गर्व है जो घर और परिवार से सैकड़ों मील दूर रहकर देश की सरहदों पर पहरा देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिक सरहदों पर जागते हैं और तभी हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। अगर हमारे जवान एक दिन के लिए भी ऐसा न करें तो हमारे पड़ोसी देश जोकि हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं अन्य दुश्मन देशों के साथ मिलकर हारे देश की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग कर सकते हैं। लेकिन देश सेवा का जज्बा मन में लेकर मातृ भूमि की रक्षा करते वीर सैनिकों को वे शत्-शत् नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत हमें यह याद दिलाती रहेगी कि घरों से दूर सरहदों पर पहरा देने वाले हमारे सैनिकों का ऋण हम कभी नहीं उतार सकते।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि परिषद देश वासियों से आह्वान करती है कि वह सैनिकों का सम्मान करें और उन्हें पूर्ण सहयोग करें। इस दौरान सचिव राजिंदर मोदगिल ने कहा कि देश की सेवा हेतु कश्मीर जा रहे जवानों पर आतंकियों द्वारा कायराना हमला किया गया था। जिसमें हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। क्योंकि, देश का बच्चा-बच्चा देश सेवा को समर्पित है तथा हम ऐसे कायरों को जवाब देने के लिए किसी की भी परवाह नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंक का सिर कुचलने के लिए सेना के हाथ खोले हुए हैं और इसके चलते आज वहां के हालात पहले से काफी सुधरे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिक ही हमारा मान सम्मान और स्वाभिमान हैं। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल, एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, दविंदर अरोड़ा, कुलवंत सिंह पसरीचा, रविंदर भाटिया, रमेश भाटिया, रमेश अग्रवाल, तरसेम मोदगिल, विनोद पसान, राज कुमार मलिक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here