चंडीगढ़ के बाद सुजानपुर से भी नहीं उड़ने दिया मुख्यमंत्री चन्नी का हैलिकॉप्टर

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के हैलिकॉप्टर को सुबह पहले चंडीगढ़ से और फिर सुजानपुर में उड़ान भरने से रोक दिया गया। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जालंधर जाना चाहते थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। दो बार हैलिकॉप्टर रोके जाने के बाद मुख्यमंत्री चन्नी भडक़ गए। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक वजहों से मुझे प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं।’

Advertisements

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जालंधर की रैली में इस विवाद का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्हें भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब पठानकोट से हिमाचल में प्रचार के लिए जाते वक्त उनका हैलिकॉप्टर रोक दिया गया था। मोदी ने कहा, ‘तब कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) अमृतसर में कहीं आ रहे थे। तब उनकी वजह से मेरा हैलिकॉप्टर नहीं उडऩे दिया गया। जबकि वह सिर्फ एक सांसद थे। इस वजह से मुझे हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां रद्द करनी पड़ी थीं। उन्हें सत्ता का इतना घमंड था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here