कालाकोट के जाटा माल्या क्षेत्र से लाखों की अवैध लकड़ी बरामद, अवैध कटाई कर काटी गई थी खैर की लकड़ी

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला राजौरी के अंतर्गत कालाकोट क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के प्रति शिकंजा करते हुए कालाकोट वन विभाग की टीम ने एक कार्रवाई के दौरान जाटा माल्या क्षेत्र से अवैध लकड़ी जब्त की है। जाटा माल्या क्षेत्र में जब्त लकड़ी को टुकड़ों में काटा गया था और 42 टुकड़े बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लाखों में है। आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में कालाकोट वन विभाग के रेंज अधिकारी वेद कुमार शर्मा ने बताया कि डीएफओ डा. एडी सिंह को मिली एक सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि जाटा माल्या क्षेत्र में अवैध तौर पर खैर की लकड़ी को कुछ तस्कर उसे ले जाकर ठिकाने लगाने की फिराक में है जिस पर हमने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर उसे सीज करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

वही रेंज ऑफिसर वेद कुमार शर्मा ने बताया कि खैर की लकड़ी जो जाटा माल्या क्षेत्र में जब्त की गई उसे टुकड़ों में काटा गया था और 42 टुकड़े बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लाखों में है। वहीं उन्होंने कहा कि जो लकड़ी तस्कर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा बल्कि उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाएगा ताकि वह इस तरह की कार्रवाई को भविष्य में अंजाम ना दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here