सुजानपुर में दो करोड़ रुपए से चिकित्सकों के आवासीय भवन का काम शुरू

मीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सिविल हस्पताल सुजानपुर में सेवाएं देने वाले डॉक्टरो एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की समस्या अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इनके रहने हेतु बनने वाले भवन के लिए दो करोड़ रुपए जारी किए हैं। भवन बनने का कार्य सिविल हस्पताल सुजानपुर के सामने शुरू हो गया है। टाइप टू एवं टाइप फॉर के लिए यहां पर रहने की व्यवस्था होगी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजट का प्रावधान करके इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया है युद्ध स्तर पर काम शुरू हुआ है जो आगामी 1 वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। वर्तमान में कार्य युद्ध स्तर पर चला है एवं विभाग ने शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूरा हो संबंधित ठेकेदार को निर्देश जारी किए हैं विभागीय कनिष्ठ अभियंता परविंदर राणा की माने तो सिविल हस्पताल सुजानपुर के सामने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर टाइप टू एवं टाइप फॉर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने हेतु भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया है जिसके लिए राज्य सरकार ने करीब सवा दो करोड रुपए बजट जारी किया है ।

Advertisements

जिसमें टाइप फोर  जहां डॉक्टर रेजिडेंस बनेंगे उस भवन के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ एवं टाइप टू जहां अन्य पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा उसके लिए 70 लाख रुपय बजट प्रावधान किया है रेजिडेंस भवन बनने के बाद सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की समस्या समाप्त होगी अक्सर कई बार देखा गया है कि विशेषज्ञ डॉक्टर यहां आने से कन्नी काटते हैं क्योंकि यहां पर रहने की व्यवस्था सही नहीं किया जिसके चलते इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था वर्तमान में इनके रहने हेतु भवन बन जाएगा तो बेहतरीन डॉक्टर यहां पर सुविधाएं देने के लिए उपलब्ध होंगे। उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया संबंधित विषय पर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई एवम स्थानीय जनता उनसे मिली थी रेजिडेंस भवन बन जाए इसके लिए बजट का प्रावधान हो की गुहार लगाई थी प्रदेश सरकार को पत्राचार के माध्यम से संबंधित विषय पर आग्रह किया था जिस पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजट का प्रावधान कर के निर्माण कार्य शुरू करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here