तहसील परिसर में मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो के नाम पर लोगों से ठगी का धंधा बंद करवाए प्रशासन: भाटिया/सर्बजीत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की गलत नीतियों और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते तहसील परिसर में लोगों की लूट का धंधा जारी है। जिसके चलते लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। सरकार द्वारा मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए कागजात तैयार करवाते समय फोटो की प्रक्रिया रखी गई है तथा फोटो खींचने के लिए ठेका दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात है कि लोगों से एक फोटो के 500 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि वह तय रेट लिस्ट तहसील में लगवाए ताकि लोगों की लूट बंद हो सके। यह बात जिला भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने तहसील में इस लूट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ पार्षद गुरप्रीत कौर, पार्षद गितिका अरोड़ा व पूर्व पार्षद सर्बजीत सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान बिट्टू भाटिया ने कहा कि तहसील कार्यालय में जो फोटो होती है उसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाता, बल्कि तहसील परिसर में कागजात तैयार करवाने दौरान जो फोटो लगाई जाती है उसे खींचने व प्रिंट करके देने के 500 रुपये वसूले जा रहे हैं, जो लोगों के साथ सरासर अन्याय है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि उन्होंने जब इस बारे में ठेकेदार के कर्मचारी से बात की तो उसने कहा कि वे क्या करें उन्होंने लाखों रुपये में ठेका लिया है और जिससे मर्जी बात कर लो। बिट्टू भाटिया ने कहा कि दुख की बात है कि तहसील परिसर में सरेआम जनता की लूट हो रही है और अधिकारी वर्ग चुप्पी साधे बैठा है। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि इस संबंधी रेट लिस्ट तहसील परिसर में लगाई जाए ताकि मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने आने वाले लोगों को कागजात एवं फोटो पर होने वाले खर्च तथा सरकारी फीस आदि की जानकारी मिल सके। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर तहसील परिसर में लोगों की लूट का धंधा बंद न हुआ तो वह संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here