भोरंज में भी ली बुजुर्गों के सम्मान की शपथ

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को संयुक्त कार्यालय परिसर भोरंज में स्वास्थ्य जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उपस्थित लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की मेहनत और त्याग के कारण ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इनका सम्मान करना तथा इनकी देखभाल करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य है।

Advertisements

इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि, अन्य अधिकारियों तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया तथा इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य शिक्षक अमनदीप वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आम दिनचर्या में छोटी-छोटी सावधानियां बरतते हुए वरिष्ठ नागरिक काफी हद तक स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को योगाभ्यास करवाया गया तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इस मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ सुखदेव सिंह, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here