महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा 28 फरवरी को एवं प्रभातफेरियों का अभिनन्दन समारोह 1 मार्च को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा एवं प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन 28 फरवरी, दिन सोमवार को बाद दोपहर 2 बजे श्री वैष्णो धाम, माता चिंतपूर्णी रोड होशियारपुर,मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ से आयोजन किया जाएगा तथा भगवान्नाम संक्रीर्तन प्रभातफेरियों का अभिनन्दन समारोह 1 मार्च, सुबह 5 बजे से श्री गोपाल मंदिर जालंधर रोड, कमालपुर से शुरू होगा, जिसमें सभी मंदिरों की भजन मंडलियां भगवान की महिमा का गुणगान करेंगी। इस दौरान भगवान का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इसका आयोजन महाशिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर की ओर से किया जाएगा। इस दौरान कमेटी के प्रधान हरीश खोसला ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी भक्तजन मास्क लगाकर आएं।
श्री खोसला ने बताया कि पूजन व आरती के पश्चात शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा। शोभायात्रा से पहले लंगर भी वितरित किया जाएगा। विशाल शोभायात्रा वैष्णो धाम, मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ, माता चिंतपूर्णी रोड से आरंभ होकर मां चिंतपूर्णी चौक (रेहड़ी मार्कीट) सुखदेव चौक, ड्रामा स्टेज (नई अबादी), कमेटी चौक, कमेटी बाजार, गौरां गेट, घंटाघर, पीएनबी बैंक के आगे से, श्री वाल्मीक चौक, पुरानी सब्जी मंडी, गौशाला बाजार से होती हुई पुन: श्री वौष्णो धाम, मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ, माता चिंतपूर्णी रोड, होशियारपुर पहुंचेगी व प्रसाद वितरण के उपारांत यहीं विश्राम करेगी। इस शोभायात्रा में नगर व गांवों के सभी मंदिरों के भक्तजन, सभी धार्मिक संस्थाएं, स्कूलों के बच्चे, सामाजिक संस्थाएं, संकीर्तन मंडलियां एवं शहर व गांव वासियों को आमंत्रित किया गया है। श्री वैष्णव विरक्त मंडल पंजाब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। इनके अलावा सनेहमयी मां स्नेहअमृतनंद जी (भृगु शास्त्री), महंत रमिन्द्र दास, स्वामी श्री भगवान दास महाराज, महंत पवन दास, बाब अवतार नाथ (चठायालियांऑ) , श्री विभुषित महामण्डलेश्वर रमेश दास महाराज, श्री विभुषित महामण्डलेश्वर गंगादास महाराज, स्वामी पुष्पेंद्र स्वरुप, संत बाबा रणजीत सिंह पहुंचेंगे।
श्री खोसला ने बताया कि श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ एवं श्री शतचण्डी महायज्ञ 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सिद्ध पीठ मां कामाख्या देवी-श्री कामेश्वर महादेव मंदिर जालंधर रोड में आयोजित होगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here