ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ टूर्नामैंट: फुट्टबॉल, शतरंज और क्रिकेट के लिए 2 मार्च को होंगे ट्रायल

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड द्वारा 10 से 15 मार्च तक देश भर में विभिन्न स्थानों पर फ़ुटबॉल (पुरुष), शतरंज (पुरुष/महिला) और क्रिकेट (पुरुष) वर्ग के लिए ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ टूर्नामैंट करवाया जा रहा है।

Advertisements

पंजाब के डायरैक्टर स्पोट्र्स परमिन्दर पाल सिंह ने बताया कि पंजाब की फ़ुटबॉल (पुरुषों) की टीम के चयन के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी फेज़ बी-1 एस.ए.एस. नगर, मोहाली, पुरुषों की क्रिकेट टीम के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड पी.सी.ए स्टेडियम, सैक्टर-63, मोहाली और शतरंज (पुरुष और महिला) के लिए गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में 2मार्च को प्रात:काल 10 बजे ट्रायल करवाए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी यदि वह रैगुलर सरकारी कर्मचारी हैं तो वह अपने-अपने विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त करके इस टूर्नामैंट में भाग ले सकते हैं। खिलाडिय़ों को आने-जाने, रहन-सहन का खर्चा स्वयं उठाना पड़ेगा। यह बताना ज़रूरी है कि फ़ुटबॉल (पुरुष) के साथ-साथ शतरंज (पुरुष/महिला) के मैच नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम, नई दिल्ली में करवाए जाएंगे जबकि क्रिकेट (पुरुष) के मुकाबले भारत नगर स्पोटर्् कॉम्प्लैक्स और विनय मार्ग स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स, चाणक्यापुरी, नई दिल्ली में करवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here