-औट-लूहरी पर गड्डों की भरमार- कुल्लू (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): औट-लूहरी सडक़ को एनएच 305 का दर्जा मिले दो साल से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, अभी तक औट-लूहरी सडक़ की हालत नहीं सुधर पाई है। औट से लुहरी तक सडक़ में गड्डे ही गड्डे नजर आ रहे हैं। औट-लूहरी एनएच सिर्फ नाम का एनएच बनकर रह गया है। सबसे अधिक खस्ताहाल सडक़ औट से बंजार तक है। मजबूरन लोग सडक़ पर धक्के खाने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि सडक़ पर रोजाना सैकड़ों वाहन दौड़ते हैं, लेकिन सडक़ को सुधारने के लिए एनएच प्रबंधन ने अभी तक ठोस प्रयास नहीं किए हैं। वहीं, घियागी से लेकर जलोड़ी तक भी सडक़ की हालत दयनीय है। घाटीवासी राकेश कुमार, बेली राम, रविंद्र कुमार, उदय शर्मा, प्रेम सोनी, प्रकाश, जीणू राम, जीत राम आदि ने कहा कि औट-लूहरी सडक़ को एनएच का दर्जा मिले दो साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सडक़ की हालत जस की तस बनी हुई है। गड्ढों के कारण बंजार, सिराज तथा बाह्या सिराज की सैकड़ों की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, मंत्री तथा अधिकारी भी बंजार का दौरा कर चले जाते हैं, लेकिन इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने मांग की है कि एनएच 305 की हालत को जल्द सुधारा जाए। उधर, एनएच 305 के एसडीओ विनोद शर्मा ने कहा कि पैचवर्क के कार्य के लिए टेंडर हो गए हैं। जल्द इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, मेन सडक़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है।
दो साल बाद भी नहीं सुधरी एन.एच. 305 की हालत
Advertisements