गांव बसी जलाल में अवैध संबंधों के चलते युवक ने की आत्महत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बसी जलाल में अवैध संबंधों के चलते एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली। तंग-परेशान करने वाली महिला पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थानामुखी टांडा हरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह मामला मृतक गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र बलबीर सिंह निवासी बसी जलाल की मां गुरजीत कौर के बयान पर दर्ज किया है।

Advertisements

पुलिस को दिए बयान में सुरजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे गोपी के पिछले दो सालों से शरणजीत कौर शरण पत्नी कुलदीप सिंह के साथ अवैध संबंध थे। जो अपने पति से अलग किराए के मकान में रहती थी। सुरजीत कौर ने बताया कि गोपी उसको अक्सर कहता था कि शरणजीत कौर उसको शादी करने के लिए मजबूर करती है और कहती है कि वह ही उसकी लडक़ीको संभालेगा। सुरजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 28 फरवरी दोपहर को उक्त महिला ने उसके बेटे को अपने घर बुलाया था। जहां गोपी ने गले में चुनरी डाल कर पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसको सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शरणजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर के अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार जसवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी शरणजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here