कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों के लिए देवदूत से कम नहीं हैं नेत्रदानी: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट आरएनएज़ गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता के जन्मदिन पर प्रबंधकों की तरफ से नेत्रदान विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया। सैमीनार में रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की टीम चेयरमैन जेबी बहल एवं अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में स्कूल में पहुंची और उपस्थिति को नेत्रदान संबंधी जागरुक किया। इस दौरान गुप्ता की पत्नी सुभाष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा बेटी डायरैक्टर रीना गोयल एवं स्टाफ सदस्य आशा ज्योति ने नेत्रदान प्रणपत्र भरे और दूसरों को भी इस कार्य हेतु आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि जनता के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पा रहा है तथा अंधेरी जिंदगियों को रोशनी मिल रही है। अरोड़ा ने उपस्थिति को बताया कि यह एक दान है जो मरणोपरांत करना होता है तथा भगवान ने आंखों को ही ऐसी शक्ति प्रदान की है कि ये व्यक्ति के मरने के बाद भी काफी देर तक जिंदा रहती हैं व समय पर किसी जरुरतमंद को लगा दी जाएं तो वह भी देखने के काबिल बन जाता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान प्रणपत्र भरने वाले के परिजन मृत्यु के पश्चात अगर समय पर आई बैंक को सूचना दे दें तो मरने वाले की इच्छानुसार उसकी आंखें लेकर दो लोगों को लगाई जानी संभव हो जाती हैं। सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर रोटरी आई बैंक की टीम माहिर डाक्टर को साथ लेकर मौके पर पहुंच जाती है एवं 15 से 20 मिनट में आंखें दान लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। उन्होंने बताया कि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोगों को सोसायटी द्वारा मुफ्त आप्रेशन करवाकर आंख लगवाई जाती है।

Advertisements

इस मौके पर जेबी बहल एवं जसवीर सिंह ने कहा कि दो पल के लिए अपनी आंखों पर हाथ रखकर या आंखें बंद करके दो कदम चलना भी मुश्किल हो जाता है तथा वे लोग अपना जीवन कैसे जीते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत अग्निभेंट होकर आंखें भी शरीर के साथ-साथ राख का ढेर में मिल जाती हैं। इसलिए यह निर्णय हमें लेना है कि हमें मरणोपरांत भी सुंदर संसार को देखना है या फिर इसे राख बनाना है। उन्होंने गुप्ता परिवार एवं स्कूल स्टाफ सदस्य द्वारा नेत्रदान प्रणपत्र भरने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल डायरैक्टर रीना गोयल ने कहा कि रोटरी आई बैंक की तरफ से नेत्रदान को लेकर किए जा रहे प्रकल्प सराहनीय हैं तथा हरेक शहरी को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जीते जी जहां वे धर्म कर्म के कार्य करते हैं वहीं मरणोपरांत इस दान को करने के लिए भी आगे आएं ताकि नेत्रहीनता को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर सोसायटी ने नेत्रदान प्रणपत्र भरने वालों को प्रणपत्र भेंट करके सम्मानित भी किया। सैमीनार में अन्य के अलावा राजिंदर मोदगिल, रणजीत कौर, संगीता, सारिका, कुलजीत, जतिंदर, प्रियंका, मिनाक्षी, सोनिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here