चौहाल स्कूल मे दो दिवसीय इंग्लिश तथा समाजिक शिक्षा मेला शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे दो दिवसीय इंग्लिश तथा समाजिक शिक्षा मेला आज शुरू हुआ | मेले का उद्घाटन स्कूल इंचार्ज लेक्चरर बलविंदर कौर ने किया | इस मौके पर लेक्चरर पूनम विरदी तथा इस मेले के आयोजन की इंचार्ज परमजीत कौर विशेष तौर पर उपस्थित हुए | इस मौके पर बलविंदर कौर ने कहा कि इस प्रकार के मेले बच्चों में विषय के प्रति गहरी रूचि पैदा करते हैं | बच्चे एक दूसरे को देख कर बहुत कुछ सीखते हैं | इस प्रकार के मेलों में उन्हें एक दूसरे के विचार जानने का मौका मिलता है | उन्होंने कहा कि बच्चे जो बातें अपने अध्यापक के साथ सांझा नहीं कर सकते वह अपने साथियों के साथ सांझा करके अपनी जिज्ञासा का निवारण करते हैं |

Advertisements

इस मौके पर पूनम विरदी ने कहा कि इस तरह के मेले आयोजित करना शिक्षा विभाग का शानदार प्रयास है | बच्चे मेले के लिए पूरी तैयारी के साथ आते हैं तथा वे अपने पूरे विषय को कवर करके चार्ट आदि बनाने का प्रयास करते हैं | जिससे उनके विषय की तैयारी भी पूरी हो जाती है | इस मौके पर परमजीत कौर ने कहा कि इस मेले में 400 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं | उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि स्कूल के सभी बच्चे इस मेले को देखें तथा इससे अपने विषय को गहराई से समझने का प्रयास करें | उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस तरीके से चार्ट व मॉडल बनाए हैं वह देखने योग्य हैं | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद भी उपस्थित थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here