ईवीएम सेंटर पर गोली चलने से सब इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

फाजिल्का(द स्टैलर न्यूज़)। फाजिल्का के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पैक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस की तरफ से इस घटना की जांच कर रही है कि यह एक हादसा है या मृतक द्वारा खुदकुशी की गई है। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सब इंस्पेक्टर को वहां से उठाकर एम्बुलैंस की मदद से सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल में मौजूद थाना सिटी प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि फाजिल्का के सरकारी स्कूल लडक़े में पुलिस बल की तैनाती की गई है। थ्री लेयर में पुलिस को तीसरे नंबर पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। जिसमें सब इंस्पैक्टर बलदेव चंद को वहां पुलिस इंचार्ज तैनात किया गया था।

Advertisements

रात्रि करीब 3.30 बजे जब वह ड्यूटी से फारग होने के बाद एक कमरे में गए तो अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बलदेव चंद को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि अभी गोली लगने के कारणों का नहीं पता चल सका है। फिलहाल पुलिस उच्चधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। जबकि मृतक के परिवार से भी बात की जाए जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here