सीएम एग्रो की तरफ से किसान जागरूक कैंप का आयोजन

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। सीएम एग्रो की और से चेयरमैन चन्द्र मोहन शर्मा की अगुवाई में किसान जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को ट्रैक्टर की नई टेक्नॉलजी बारे जानकारी दी गई। इस मौके जॉन डियर ट्रैक्टर कंपनी के टेक्निकल हैड तलविन्द्र सिंह ने आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस नए मॉडल सी.आर. डी 5405 को लांच करते हुए बताया कि जिला होशियारपुर, जिला गुरदासपुर व जिला पठानकोट में पहला नए मॉडल है जो आज मुकेरियां में लांच किया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है तथा इसपर पांच साल की वारंटी भी किसान को मिलेगी। इसे सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते इसका ट्रैम फोर इंजन होने से पहला ऐसा ट्रैक्टर है जिसका बहुत कम प्रदूषण होगा तथा तेल की अधिक बचत करेगा।

Advertisements

उन्होंने पहले ट्रेक्टर सर्विस 250 घंटे बाद करवानी पड़ती थी मगर अब 500 घंटे बाद होगी जिससे किसानो का सर्विस खर्च भी कम होगा। इस मोके सी.एम.एग्रो के एमडी अमित शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि समय समय पर किसानो को आधुनिक तकनीक बारे जानकारी दी जाए ताकि वह अपने ट्रैक्टर का उपयोग सही ढंग से कर अपना खर्चा घटा सके। उन्होंने कहा कि आज जो न्य मॉडल लांच किया गया है उसमे आज के समय को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से नई तकनलाजी से लैस है किसान अपने मोबाइल पर ऐप लोड कर हर समय अपने ट्रैक्टर की निगरानी रख सकते है कि वह कहा पर चल रहा है तथा उसने कितना काम किया है। इस मौके एमडी अमित शर्मा ने किसान रछपाल सिंह को ट्रैक्टर की चाबियां सपुर्द की। इस समय चन्द्र मोहन शर्मा,उदय शंकर सोनू,अमित,शर्मा दीपक,वेणु गोपाल, अशोक कुमार, सुभाष चन्द्र, आर.के. राणा, बलविन्द्र सिंह, रजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here