खुशखबरीः 26 अगस्त से श्रीवृंदावन धाम के लिए चलेगी ट्रेन, केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर निवासियों की यहां से श्री वृंदावन धाम के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग को भारत सरकार एवं रेलवे द्वारा स्वीकार करते हुए यहां से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को श्री वृंदावन धाम तक चलाने की तिथि निश्चित की है।

Advertisements

26 अगस्त से होशियारपुर से भक्तजन श्री वृंदावन धाम बिहारी जी के दर्शनों के लिए जा सकेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने “द स्टैलर न्यूज़” से बातचीत करते हुए बताया कि 26 अगस्त से होशियारपुर से ट्रेन चल रही है तथा इसकी विस्तृत जानकारी व शैड्यूल आदि रेलवे द्वारा 18 अगस्त को जारी किया जाएगा। जिसके बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु कृपा एवं जनता के स्नेह से वह जनता की मांग को पूरा करने में सफल हो पाए हैं। एक तरफ जहां होशियारपुर का रेलवे स्टेशन माडल रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है वहीं अब यहां से श्री वृंदावन के लिए ट्रेन शुरु होना जनता के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय रेलवे मंत्री व मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here