चौहाल स्कूल में लगाया गया दो दिवसीय इंग्लिश व सामाजिक शिक्षा मेला हुआ संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरशरण सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में लगाया गया दो दिवसीय इंग्लिश सामाजिक शिक्षा मेला संपन्न हो गया। मेले की समाप्ति पर स्कूल प्रिंसिपल विशाली चड्डा ने कहा कि स्कूल की अध्यापिका परमजीत कौर ने बड़ी मेहनत से बच्चों को इस मेले के लिए तैयार किया। जिसके चलते बच्चों ने अपने विषय से संबंधित चार्ट, मॉडल,वर्किंग मॉडल बड़ी खूबसूरती के साथ बनाए। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। केवल उन्हें मौका मिलना चाहिए और यह मौका अध्यापक के अतिरिक्त और कोई भी उन्हें प्रदान नहीं कर सकता।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करके उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक लेने के काबिल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पिछले कुछ वर्षों से बच्चों की हर एक प्रतिभा को सामने लाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि अब परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर आने लगे हैं। इस मौके पर परमजीत कौर ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि शिक्षा का ज्ञान हर बच्चे तक पहुंचना चाहिए। जो बच्चा घर से स्कूल पढऩे के लिए आता है वह हर रोज कोई ना कोई चीज सीख कर ही घर जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रहने चाहिए। इस मौके पर अशोक कुमार कालिया,राजीव कुमार, लवजिंदर सिंह,मनजिंदर कौर, सुनीता,परविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here