बांग्लादेश में मंदिर में तोडफ़ोड़ से पहले पुजारियों को कई बार दी गई थी जान से मारने की धमकियां, पैसे भी आफर किए थे

ढाका (द स्टैलर न्यूज़)। गुरुवार रात को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के इस्कान मंदिर पर हमला किया गया था। इस दौरान मंदिर में तोडफ़ोड़, लूट तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि घटना से पहले इस्कान मंदिर में रह रहे हिंदू पुजारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और मंदिर छोडऩे को कहा जा रहा था। इस्कान राधाकांत मंदिर पर हमले के चश्मदीद मैडीकल अधिकारी रसमनी केशवदास ने कहा कि हाजी शफीउल्लाह नाम का एक आदमी सालों से मंदिर छोडऩे की धमकी दे रहा था। साथ उन्होंने कहा कि उसने हमें पैसे भी आफर किए थे। उनके एक आदमी इशराफ सूफी ने हमें जान से मारने की धमकी दी थी।

Advertisements

गौरतलब है कि यह घटना पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक धार्मिक स्थलों पर हमलों की एक श्रृंखला के बाद आई है। बांग्लादेश के नोआखली शहर में एक इस्कान मंदिर में तोडफ़ोड़ की गई थी और पिछले साल 16 अक्टूबर को भीड़ ने एक श्रद्धालु की हत्या कर दी थी। इससे पहले पिछले साल 13 अक्टूबर को कमिला में एक पूजा मंडप में कुरान के अपमान के आरोपों के बाद बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था, जिससे देश भर के कई जिलों में हिंसा हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here