घरों में अचानक सीलन आने से लोग परेशान, नई आबादी में कई घरों में फर्श से निकला पानी

होशियारपुर (द स्टैर न्यूज़)। शहर के मोहल्ला नई आबादी में कई घरों में अचानक फर्श से इतनी सीलन आने लगी कि पानी बाहर निकल आया। पक्के फर्श से सीलन एवं पानी आने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों ने बताया कि थोड़ी बहुत सीलन तो अकसर ही घरों में रहती है, लेकिन इतनी बड़े स्तर पर सीलन आना एवं फर्श से पानी निकलना चिंता का विषय है। पार्षद प्रदीप बिट्टू एवं पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने बताया कि बताया कि उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कई घरों में जाकर देखा तो ऐसा ही था।

Advertisements

श्री धीर ने कहा कि जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके कमरे में भी फर्श पर काफी सीलन जमा भी और पानी पत्थर के फर्श से निकलकर बाहर जमा था। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे एकदम से गर्मी बढऩे के कारण धरती के नीचे पानी में कुछ हलचल होने से पानी ऊपरी सतह पर आ गया। लेकिन फिर भी यह जांच का विषय है और संबंधित विभाग को इस बारे में जांच करनी चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि सीलन बढऩे से पूरा इलाका ही खतरे में आ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here