रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के गवर्नर के आधिकारिक दौरे का समारोह सम्पन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के गवर्नर के आधिकारिक दौरे का समारोह प्रधान रोटेरियन प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में स्थानीय होटल शिराज़ रिजैंसी में सम्पन्न हुआ, जिसमें रोटरी 3070 के डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन डा.उपेन्द्र सिंह घई व डिस्ट्रिक सैक्रेटरी रोटेरियन डा. नरिन्द्रपाल सिंह मुख्य तौर पर शामिल हुए और क्लब की 2021-2022 के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर स्टेज का संचालन क्लब के पूर्व प्रधान रोटेरियन एल.एन.वर्मा ने किया। प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन अमरजीत अरनेजा ने मुख्य मेहमान व आए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
क्लब सचिव रोटेरियन वरिन्द्र चोपड़ा ने बताया कि वर्ष 2021-22 में अब तक 103 प्रोजैक्ट लगाए गए, जिनमें 52 समाज भलाई व 51 कोर्निया ट्रांसप्लांट करवाये गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गर्वनर घई ने नवगठित इंट्रैक्ट क्लब गवर्नमैंट हाई स्कूल, भागोवाल को क्लब चार्टर देकर विधिवत शुरू किया। क्लब के आई ट्रांसप्लांट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने क्लब द्वारा मुफ्त कोर्निया ट्रांसप्लांट की जानकारी दी व कहाकि रोटरी क्लब मिड टाऊन द्वारा 200 से अधिक फ्री आप्रेशन करवाकर अंधेपन से पीडि़त लोगों को आंखो की रोशनी प्रदान की गई है। डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन यू.एस. घई ने अपने भाषण में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व कहा कि क्लब द्वारा किया जा रहा कार्नियल ट्रांसप्लांट का कार्य समाज के लिए एक वरदान है व वह इस कार्य में हर तरह का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती है। गर्वनर घई ने इस अवसर पर कोर्निया ट्रांसप्लांट की एक पुस्तिका व एक पैम्फलेट भी रिलीज़ किया।
प्रधान पलियाल द्वारा आए हुए मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया। उन्होंने गर्वनर को यह आश्वासन भी दिया कि क्लब रोटरी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार समाज भलाई के कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर रोटेरियन डी.पी. कथूरिया, सतीश गुप्ता, प्रवीण पब्बी, राकेश कपूर, संजीव ओहरी, संजीव शर्मा, रोहत चोपड़ा, गोपाल वासुदेवा, जगमीत सेठी, जोगिन्द्र सिंह, अवतार सिंह, जतिन्द्र कुमार, अशोक कुमार, जतिन्द्र दुग्गल, परिवार सहित शामिल हुए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here