एसपीएन कॉलेज की क्रिकेट टीम ने विश्वविद्यालय में पाया तीसरा स्थान

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां की क्रिकेट टीम ने अपना उमदा प्रदर्शन दिखाते हुए कॉलेज के लिए उपलब्धि दिलवाई है। इस विषय में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि कॉलेज क्रिकेट टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. बिक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। यह हमारे कॉलेज के लिए बहुत गर्व की बात है। इस रोमांचक खेल में कालेज के छात्र विशाल और राघव ने 50 से अधिक रन बनाए और वही शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए लव और साहिल ने 4-4 विकेट लिए।

Advertisements

उन्होंने बताया इस वर्ष कॉलेज ने स्पोट्र्स में बहुत उपलब्धियां हासिल की है जो खिलाडिय़ों और शारीरिक शिक्षा विभाग के मनोबल और उत्साह को दर्शाता है। एस.पी. एन कॉलेज का स्पोट्र्स विभाग शहर व आसपास के खिलाडिय़ों के लिए एक मज़बूत डोर बन रहा है जिससे वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ चंद्र शेखर ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा का कॉलेज में खेल और खिलाडिय़ों का समय समय पर उत्साहवर्धन और खेल के लिए उत्तम वातावरण बनाने में विशिष्ट सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी कालेज के खिलाडिय़ों का इसी तरह से उमदा प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here