दशमेश गर्ल्स महाविद्यालय में संपूर्ण हुआ एथलैटिक मीट का आयोजन

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। दशमेश गर्ल्स महाविद्यालय मुकेरियां में प्राचार्य डॉ.करमजीत कौर के मार्गदर्शन से महाविद्यालय में एथलैटिक्स मीट का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया गया। जिसका आगाज़ गुब्बारा विमोचन से किया गया। एथलीट छात्रा द्वारा शपथ लेने की रसम निभाई गई । उसके बाद प्राचार्य द्वारा (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष) डॉ. राजविंदर कौर को ‘मार्शल ऑफ द डे’ बैच पहनाया गया,तत्पश्चात प्राचार्य जी की अनुमति से मीट का शुभारंभ हुआ। एथलेटिक्स खेल प्रतिस्पर्धात्मक दौडऩे, कूदने और चलने की प्रतियोगिताओं का एक विशेष संगृह है। इसमें ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। एथलीट की सादगी और महंगे उपकरण की अनुपस्थिति खेल को प्रभावशाली बनाती है।

Advertisements

एथलैटिक मीट में दो खेल वॉलीबॉल और टग आफ वार करवाए गए । इसके अलावा पांच रोमांचक खेल करवाए गए, जिसमें लेमन रेस, सैक रेस, थ्री लेगड रेस, चाटी रेस, रिले रेस करवाए गए ।इस कार्यक्रम में (इंटर कॉलेज विजेताओं) मनप्रीत कौर को कराटे में विजय प्राप्ति के लिए 11000 रुपए, रितिका को 5000 रुपए और कल्पना को भी 5000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया।टग आफ वार की 10 टीमों में से बी.ए/बी एड (समस्तर-3) प्रथम विजेता रही और बी कॉम (समस्तर-2 )द्वितीय विजेता रही । उसके बाद वॉलीबॉल की 5 टीमों में से जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक् मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,मुकेरिया की 10+2 कक्षा प्रथम और बी ए द्वितीय विजेता रही। उसके बाद गतका खेल ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। विजेताओं को ट्रॉफी देकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया और इस शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ.करमजीत कौर,डॉक्टर राजविंदर कौर विभागाध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा विभाग ),प्रो. राजदीप कौर एवं समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here