बिजली के प्रीपेड मीटर लगवाने से 300 यूनिट फ्री बिजली के वायदे में कोई अड़चन नहीं है: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया (बिट्टू), अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली के प्रीपेड मीटर लगवाने के निर्देश कोई नए नहीं है तथा न ही एक राज्य के लिए जारी किए गए हैं। प्रीपेड मीटर लगवाने सम्बन्धी फैसला काफी पुराना है तथा बहुत से राज्यों द्वारा बार-बार कहने पर भी इसे लागू नहीं किया गया। श्री सूद ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा इस संबंधी भ्रांति फलाई जा रही है कि प्रीपेड मीटर लगवाने से 300 यूनिट फ्री बिजली योजना में अड़चने आएंगी। उन्होंने कहा कि बिजली में प्रशासनिक सुधार की मुहिम के तहत यह फैसला लिया गया था ताकि लोगों को निर्विघन तथा सस्ते रेटों पर बिजली मिल सके। बिजली के प्रीपेड मीटर न लगाने से बिजली सुधारों में अड़चनें पैदा होगी।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि प्रीपेड मीटर के सॉफ्टवेयर में 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त करने का प्रोग्राम डालकर इसे बड़ी आसानी से सरकार की 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली देने के अनुरूप बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here