दलजीत ने जरूरतमंदों के लिए छोड़ी मुफ्त बिजली की सुविधा, एडवोकेट नवीन जैरथ की प्रेरणा से हुआ प्रभावित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव वहबोवाल छन्नियां के दलजीत सिंह जो कि खेतीबाड़ी करते हैं, ने अपने सिंचाई के ट्यूबवैल की मुफ्त बिजली की सुविधा को आज जरूरतमंदों के लिए छोड़ा। इस मौके पर दलजीत सिंह ने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें एडवोकेट नवीन जैरथ जो कि प्रसिद्ध वकील तथा समाज सेवक हैं, से मिली है। दलजीत सिंह ने बताया कि एडवोकेट नवीन जैरथ के साथ उनके अच्छे परिवारिक संबंध भी हैं और वे उनके फैमिली वकील भी हैं। दलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था लेकिन वे मौजूदा आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के काम से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस संबंधी अपने वकील एडवोकेट नवीन जैरथ से चर्चा की तो उन्होंने अपनी मुफ्त बिजली की सुविधा छोडऩे की मुझे प्रेरणा दी।

Advertisements

इस मौके एडवोकेट नवीन जैरथ ने कहा कि उनके दोस्त दलजीत सिंह ने मुफ्त बिजली की सुविधा को सैरेंडर कर सराहनीय काम किया है जिससे समाज के समर्थ लोगों के यह संदेश मिला है कि वे जनहित में अपनी मुफ्त बिजली की सुविधा को छोड़ दें। जैरथ ने कहा कि दलजीत सिंह पहले शक्स हैं जिन्होंने जनहित के लिए अपने सिंचाई ट्यूबवैल की मुफ्त बिजली सुविधा का त्याग किया है उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल तथा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जैसे नेताओं को चाहिए कि वे मुफ्त बिजली की सुविधा का परित्याग करें ताकि यह बिजली जरूरतमंदों के काम आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here