हिंदू-सिखों को पंजाब में अल्पसंख्यक बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके रची जा रही साजिश: अमित अरोड़ा/गुरसिमरन मंड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों टांडा में गौवंश के कत्ल की घटना के विरोध में होशियापुर बंद के दौरान हिंदू संगठनों के नेताओं पर हुए झूठे मुकदमों की जानकारी लेने के लिए आज इंटरनेशनल एंटी खालिस्तान टैरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान गुरसिमरन मंड , राष्ट्रीय चेयरमैन अमित अरोड़ा, राष्ट्रीय युवा प्रधान शिवसेना नेता व एंटी खालिस्तान टैरिरिस्ट फ्रंट के बंटी जोगी और राष्ट्रीय प्रभारी शिवसेना पंजाब के दीपक कंबोज, शिवसेना नेता संदीप सैंडवी होशियारपुर मेंं शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर कमेटी बाजार में पहुंचे।

Advertisements

घटना की जानकारी लेने के पश्चात अमित अरोड़ा और गुरसिमरन मंड कहा कि ऐसी घटनाएं एक सोची-समझी साजिश के तहत हिंदू-सिखों को पंजाब में अल्पसंख्यक बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है क्योंकि पिछले दिनों लुधियाना में सिख युवक से मारपीट के लिये दो ढाई सौ के करीब मुसलमान एकदम इके हो गए और सिख युवक बुरी तरह से मारपीट की। उनके केसों की बेअदबी की और 2 घंटे तक बंदी बनाकर रखा। दूसरी घटना मजीठा के गांव अनैतपुरा में छोटे से झगड़े की आड़ में मुस्लिम गुर्जरों द्वारा आसपास के सैंकड़ों मुस्लिम युवकों को इका करके पूरे गांव पर हमला कर दिया गया और सारे गांव वासियों को गांव से भगा दिया। गांव वासियों का ही कहना है कि इन्होंने खुद गोलियां चलाई और अपनी ही गोलियों से इनके दो लोग मारे गए और प्रशासन पर दबाव डालकर दस बारह गांव वासियों पर कत्ल का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। कुछ शरारती लोगों द्वारा ऐसे मामलों को भी होशियारपुर की तरह धार्मिक रंगत देकर भडक़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि पुलिस ने तीनों जगह की घटनाओं पर जांच किए बिना शरारती लोगों की धमकियों के आगे झुक कर हिंदुओं और सिखों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। इस अवसर पर बंटी जोगी दीपक कंबोज और संदीप सेंडवी ने कहा कि यह लोग पंजाब में हिंदू और सिखों को अल्पसंख्यक बनाकर यूपी और कश्मीर जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पंजाबियों को पंजाब से भगाया जाए इन लोगों के तार पाकिस्तान में आईएसआई से भी जुड़े हुए प्रतीत होते हैं क्योंकि बड़ी तेजी से होशियारपुर के साथ-साथ सारे पंजाब में बाहरी मुसलमानों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ाई जा रही है। महंगी से महंगी दुकानें किराए पर लेकर हलाल मीट बगैरा की दुकानें भी खोली जा रही हैं, जिसके फलस्वरूप पंजाब में बड़े पैमाने पर गौ हत्याए हो रही है परंतु जनता के चुने हुए नेता वोट बैंक की खातिर ऐसी घटनाओं पर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं जिससे ऐसी घटनाओं से पंजाबियों को बेचैनी महसूस हो रही है अगर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों को रोकने की कोशिश न की तो पूरे पंजाब में आंदोलन शुरू किया जाएगा। पंजाबियों की संस्कृति को बदलने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा। हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए और पंजाबी और पंजाबियत की रक्षा के लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर दौरे दौरान वह इन घटनाओं के संबंध में एसएसपी होशियारपुर से भी मिलने गए थे लेकिन उनके मीटिंग में जाने के कारण पूरी बात उनसे नहीं हो पाई। इस अवसर पर शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर में अमित अरोड़ा, गुरसिमरत मंड, बंटी, जोगी, संदीप सेंडवी और दीपक कंबोज को धार्मिक चित्र भेंट कर मंदिर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here