बीएसएनएल की नई फाइबर टू होम सेवा शुरू, बनेंगे सर्विस प्रोवाइडर पार्टनर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बीएसएनएल ने नए प्लान के साथ फाइबर टू होम सेवा शुरू की है। इसके तहत उपभोक्ताओं के घर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड युक्त ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जा रहा है। बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल का फाइबर टू होम सेवाओं के लिए बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर जिसमें तीन जिला बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर शामिल हैं में 31 मार्च तक 86 ओएलटी लगाई गई है। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 11 और ओएलटी लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अपने फाइबर टू होम सेवा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए मल्टी सेवा प्रदाता, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर तथा सूचना प्राद्यौगिकी क्षेत्र के जानकार लोगों से समझौता कर रहा है।

Advertisements

656 ग्राम पंचायतों में से 354 ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल हमीरपुर ने अपनी फाइबर टू होम सेवाएं उपलब्ध करवा दी हैं। अजीत कुमार ने बताया कि बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर जिलों में बीएसएनएल के 122 दूरभाष केंद्र काम कर रहे हैं जिनमें से 86 दूरभाष केंद्र फाइबर टू होम सुविधा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीसीओ की तर्ज पर अब पीडीओ (पब्लिक डाटा ऑफिस ) सेवा बीएसएनएल शुरू कर चुका है। तीन जिलों में 37 पीडीओ काम कर रहे हैं। जीएम अजीत कुमार ने बताया कि एग्रीमेंट के बाद बीएसएनएल का पार्टनर बेहतर राजस्व वाले इलाके, हाउसिंग सोसाइटी, अपार्टमेंट आदि में फाइबर टू होम के उपकरण लगा कर कनेक्शन चालू करेंगे और भविष्य में उसका रख रखाव भी करेंगे। इस सेवा के लिए उन्हें बिल विपत्र का 50 फीसदी तक कमीशन भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह इच्छुक लोगों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। इसमें पार्टनर फाइबर टू होम कनेक्शन को बड़ा कर बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here