कैनेडा के टोरंटो में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैनेडा के टोरंटो में पढऩे वाले एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीडि़त कार्तिक वासुदेव टोरंटो की सेनेका यूनिवर्सिटी में ग्लोबल मैनेजमैंट में पहले साल के छात्र थे। जानकारी के अनुसार कार्तिक की हत्या शेरबॉर्न मैट्रो स्टेशन के बाहर की गई है। अब तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया और पीडि़त परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ एक मैक्सिकन रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। वे शेरबॉर्न स्टेशन से अपने काम की जगह पर जाने के लिए बस ले रहे थे, तभी उनको गोलियां मारी गईं, तभी उनको गोलियां मारी गईं। उनका एक रिश्तेदार जब नेट पर अन्य खबरें देख रहे थे, तभी उन्होने इस शूटिंग की खबर में पीडि़त के तौर पर कार्तिक की पहचान की।
कार्तिक के पिता जितेश ने बताया कि कार्तिक से आखिरी बार वीरवार को बात की थी, उसने हमें बताया था कि वो काम के लिए जा रहा है। मगर कुछ देर बाद, अगले कुछ घंटों के लिए उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। वह वहां अपने कजिन के साथ रहता है, थोड़ी देर बाद भी जब कार्तिक का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाद में जब शेरबॉर्न मैट्रो स्टेशन के बाहर शूटिंग की खबर आई, तब उन्हें पता चला कि कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here