सांसद शमशेर दूलो ने गांव मुग्गोवाल में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लाईब्रेरी की आधारशिला रखी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सांसद शमशेर सिंह दूलो ने आज गांव मुग्गोवाल में बाबू मंगू राम जी की याद में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लाईब्रेरी की आधारशिला रखी। लाईबरेरी का शिलान्यास करने से पहले शमशेर सिंह दूलो ने बाबू मंगू राम जी की मूर्ति पर जाकर उन्हें पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए शमशेर सिंह दूलो ने कहा कि बाबू मंगू राम जी ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया था, उन्होंने देश में सामाजिक क्रांति लाई। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को बाबू मंगू राम जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट पंकज कृपाल ने कहा कि सांसद शमशेर सिंह दूलो ने मुगोवाल में बाबू मंगू राम जी के स्मारक का निर्माण कर सराहनीय कार्य किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बाबू मंगू राम जी ने समाज के दबे-कुचले और उत्पीडि़त वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया, लेकिन यह बहुत दुखद है कि आज भी सुनील जाखड़ जैसे राजनेता दलित वर्ग को पांव की जूती बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सुनील जाखड़ के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करना चाहिए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता प्रणव कृपाल, मनजिंदर कौर सरपंच मुगोवाल, सतनाम सिंह लम्बरदार मुगोवाल, नरिंदर मोहन निंदी, ठेकेदार राजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलविंदर बिट्टू, कुलविंदर बिट्टू, हरमेश सरपंच, शंभू सरपंच, बलदेव सरपंच, वीणा रानी समिति सदस्य, सुरिंदर शैंकी, बलवीर ऐमां, मंजीत दादूवाल, मदन बिहाला, रोहित पोसी, झलमन सिंह, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here