रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर का जिला गवर्नर डा. यू.एस.घई ने किया अधिकारिक दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर द्वारा प्रधान राजेंद्र कुमार मोदगिल की अध्यक्षता में जिला गवर्नर जिला 3070 डा.रोटेरियन यू.एस.घई का दौरा -कम-फैमिली समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा.यू.एस.घई जिला गवर्नर तथा विशेष अतिथि जिला सचिव डा. नरिंद्र सिंह तथा सहायक गवर्नर राजन अरोड़ा, हर्षविंदर सिंह जिला सचिव विशेष रूप से शामिल हुए। प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने क्लब बैठक कालर सैरेमनी के पश्चात राष्ट्रीय गायन के बाद गवर्नर का अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान राजेंद्र मोदगिल द्वारा अपने संबोधन के साथ शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा चार कैंसर डिटैक्शन कैंप (मैमोग्राफी) लगाए गए। सर्वाइकल कैंसर की रोक के लिए 18 साल तक की लड़कियों का टीकाकरण किया गया। इसके अलवा सर्वाइकिल कैंसर के संबंध में जैन कालोनी में एक जागरुकता सैमीनार करवाया गया, जिसमें 130 महिलाओं ने विचार सुने तथा अपने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई। इसके अलावा 5 ऑकसीजन कंसट्रेटर इंस्टाल करवाए गए, जो जरूरतमंदों को फ्री जारी किए जाते हैं। उन्हे ऐसे तमाम प्रोजैक्टों की जानकारी दी तथा आगामी प्रोजैक्टों का विवरण दिया।

Advertisements

रोटेरियन रवि जैन ने मुख्य अतिथि का बायोडाटा पढक़र सुनाया। क्लब द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि तथा अन्य को पुष्प गुच्छ व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गवर्नर ने अपने संबोधन में क्लब की कार्यगुजारी की तारीफ की तथा श्री मोदगिल की अगुवाई में प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र के योगदान से नए सदस्यों को लैपलपिन लगाकर रोटरी में शामिल किया। गवर्नर के आह्वान पर रोटेरियन द्वारा रोटरी फांऊडेशन के लिए 600 यू.एस. डॉलर का योगदान दिया।
इस दौरान पास्ट गवर्नर जी.एस. बावा व अरुण जैन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर रोटेरियन प्रधान राजेंद्र मोदगिल, जी.एस. बावा, अरुण जैन, रवि जैन, योगेश चंद्र, अशोक जैन, ओमकांत , सुमन नय्यर, तरुणजीत कौर धनौया तथा डा. राजेंद्र शर्मा, प्रदीप पराशर, डा. नरिंदर सिंह, जिला सचिव, हर्षविंदर सिंह, राजन अरोड़ा, टमाटनी आहलुवालिया, लैम्पी आहलुवालिया, नंदनी सूद, संजीव कुमार, करन कुमार, विशाल सैनी तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here