हिंदू नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे जल्द वापस ले पुलिस प्रशासन: सुख दर्शन सेवा समिति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों टांडा में 25 के करीब गौ हत्याओं के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए होशियारपुर बंद के दौरान शहर के हिंदू नेताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए इस बात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुख दर्शन सेवा समिति की एक बैठक  संतोष कुमारी विशिष्ट की अध्यक्षता में हुई नई आबादी में संपन्न हुई ।

Advertisements

इस अवसर पर सुख दर्शन सेवा समिति की प्रधान सुख दर्शन सेवा समिति के प्रधान संतोष वशिष्ठ और संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को हिंदू धर्म में पूजनीय गौ माता के हत्यारों को पकड़कर उन्हें फांसी पर लटकाने का प्रबंध करना चाहिए था परंतु  प्रशासन ने हिंदू नेताओं पर‌बिना जांच किए झूठे मुकदमे दर्ज करके हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ काम किया है जिसकी सुख दर्शन सेवा समिति कड़ी निंदा करती है वर्णनीय की रोष रैली खत्म करने के बाद पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच तकरार हुई और रैली खत्म करते हुए जाते युवकों को अश्लील इशारे करके कथित डॉक्टर द्वारा झगड़े के लिए उकसाया गया परंतु प्रशासन ने क्रॉस मुकदमा दर्ज करने की बजाय हिंदू नेताओं पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए  प्रशासन को ऐसे संवेदनशील मुद्दों के आगे झुकना नहीं चाहिए था जिससे प्रतीत होता है कि हिंदुओं को पुलिस प्रशासन भी न्याय देने में असफल सिद्ध हुआ है  इस अवसर पर प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द दर्ज झूठे मुकदमे  खत्म करके दोषी डॉक्टर के ऊपर  और उस को भड़का कर झूठे नाम लिखवाने वाले साजिश कर्ताओं के ऊपर मुकदमें दर्ज किए जाएं इस मामले को लेकर देश के संत समाज की ओर से 5 दिन बाद जो फैसला जाएगा उसमें सुख दर्शन सेवा समिति समर्थन करेगीAttachments area

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here