पंजाब के 27000 दवा विक्रेताओं के हितों पर ध्यान दे सरकार, 12 अप्रैल को सौंपे जाएंगे मांग पत्र: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पी.सी.ए. प्रवक्ता रमन कपूर ने बताया कि पंजाब में 27000 दवा विक्रेताओं के हितों को मुख्य रखते हुए पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन ने फैसला किया कि देश के नामी दवा कारोबारियों द्वारा पंजाब में अपना कारोबार शुरु करने के विरोध में कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

Advertisements

रमन कपूर ने बताया कि पंजाब के 23 जिलों के जिला प्रधानों की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब के नाम तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल के नाम मांग पत्र देकर अपनी मांगों से अवगत करवाया जाएगा कि पंजाब में इन घरानों को कारोबार करने की इज़ाजत न दी जाए।
इस संबंध में पंजाब राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, 13 लोकसभा सदस्यों तथा 7 राज्यसभा सदस्यों को 12 अप्रैल से मांग पत्र भेंट किए जाएंगे। इस संबंध में पी.सी.ए. ने राज्य के सभी ब्लाक प्रधानों तथा अन्य पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में संबंधित डिप्टी कमिश्नरों , एस.डी.एम., तहसीलदार, तथा ड्रग विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में मांग पत्र देकर अपनी मांगों को उनके सामने रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here