गुरु की वाणी पढ़-सुनकर हम जीवन को बना सकते हैं सफल: आचार्य

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मानवता मंदिर होशियारपुर में वार्षिक बैसाखी महोत्सव के दूसरे दिन दयाल कमल दी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य कुलदीप शर्मा, आचार्य छोटे लाल जी, आचार्य मोहन लाल विश्वकर्मा जी, आचार्य आत्मानंद जी, आचार्य मनोज त्यागी जी व आचार्य डा. कमला जी द्वारा मंदिर प्रांगण में संस्थापक परम संत परमदयाल पंडित फकीर चंद जी महाराज की मनुष्य बनो, शिक्षा व रुहानियत संबंधी अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। इस मौके पर सुबह 9 बजे परम शांति स्थलों पर दयाल कमल जी महाराज द्वारा मानवता का झंडा आरोहण किया गया। फकीर लाइब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट के सचिव राणा रणवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम ट्रस्ट के के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा की अगुवाई में गुरु जी महाराज के आशीर्वाद से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी भक्तजन दूरदराज से पहुंचे हैं उनके रहने एवं खाने आदि का प्रबंध किया गया है।

Advertisements

उन्होंने ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि हम सत्संगियों का एक-एक पैसा परमदयाल जी महाराज की शिक्षा का अनुसरन करते हुए खर्च करते हैं। उन्होंने पूरे साल के आमदन और खर्च का ब्यौरा पेश किरया और सभी से अनुरोध किया कि अगर कोई अपना सुझान देना चाहता है तो वह हमारे लिए सर्वोपरि है। इस अवसर पर संतो महापुरुषों ने पंडित फकीर चंद जी महाराज की शिक्षा की व्याख्या करते हुए कहा कि शरीर में रहते हुए कर्म, मन से भक्ति और बुद्धि से ज्ञान प्राप्त करने का ही नाम मानवता है। ईश्वर प्राप्ति के लिए मानवता के सिद्धांतों पर चलना मनुष्य का परमधर्म है। उन्होंने आए हुए सत्संगी भाई-बहनों से आह्वान किया कि हम गुरु की वाणी सुनने के बाद उस पर अमल करके जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर दयाल कमल जी महाराज ने अमृत बचनोों से आई हुई संगत एवं आचार्यगणों को निहाल किया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रवचनों की अमृतवर्षा में प्रभु की महिना का गुणगान किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here