अंबेडकर भवन को दी चैतन्य शर्मा ने लाइब्रेरी की सौगात

गगरेट (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक जसवाल। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मवा कहोला गांव में भंजाल वार्ड के युवा जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने लाइब्रेरी की सौगात दी। मवा कहोला में स्थित अंबेडकर भवन जोकि उचित रखरखाव न होने के कारण खंडहर में तब्दील हो रहा था। भवन की तमाम दरवाजे और खिड़कियां टूट चुकी थी। भवन की जर्जर हालत को देखते हुए पार्षद चैतन्य शर्मा ने अंबेडकर भवन का संपूर्ण सौंदर्य करण करवाया। इसी के साथ-साथ भवन में नए दरवाजे खिड़कियां लगाकर रंग रोगन करा के इस भवन की दिशा को नया रूप दिया। इसी के साथ अंबेडकर भवन में एक लाइब्रेरी बनाई गई जिससे स्थानीय लोगों और छात्रों को लाभ मिलेगा। गत दिनों उक्त लाइब्रेरी का अंबेडकर भवन में अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

Advertisements

चैतन्य शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी स्वयंसेवी संस्था युवा शक्ति पराक्रम के माध्यम से लाइब्रेरी के साथ-साथ भवन की दीवारों को डॉक्टर अंबेडकर के जीवन को दर्शाती चित्रों से सुसज्जित किया गया है और पाठकों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। चैतन्य शर्मा ने बताया कि मवा कहोला में अंबेडकर भवन का जीणोद्धार करके उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने भी विशेष रूप से शिरकत की इसी के साथ अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों के अलावा मवा कहोला की प्रधान मीना कुमारी व पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सतनाम सिंह, सुरजीत कुमार, मनजीत कुमार, बलवीर सिंह, भारत भूषण, गुरदेव सिंह व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here