शिक्षा मंत्री द्वारा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर का दौरा

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेअर ने आज सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर का दौरा करके विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ बातचीत की। मीत हेअर ने कहा कि शिक्षा विभाग हमारी सरकार का प्राथमिक क्षेत्र है और इसमें सुधार के लिए ज़मीनी स्तर पर फीडबैक ली जा रही है। ज़मीनी हकीकतें जान कर ही बेहतर नीति तैयार की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करके सुझाव भी माँगे। इसी तरह अध्यापकों की समस्याएँ भी सुनी। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र देश के भविष्य से जुड़ा विभाग है और इसमें बड़े सुधार किये जा रहे हैं।

Advertisements


शिक्षा मंत्री की तरफ से पूरे स्कूल कंपलैक्स का दौरा करते हुये क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान देखे गए। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ क्लास रूम में जाकर बातचीत कर उनकी पढ़ाई संबंधी जानकारी भी ली। इस मौके पर मीत हेअर ने स्कूली विद्यार्थियों संग अपना जन्म दिन भी मनाया। शिक्षा मंत्री ने बच्चों की हाजिऱी में केक काट कर बच्चों का मुँह मीठा करवाया। इस मौके पर हलका विधायक जय कृष्ण रोड़ी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here