मजदूर केवल दिहाड़ीदार बनकर जिंदगी न जिये: पूर्व मुख्यमंत्री धूमल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट:रजनीश शर्मा। मनरेगा मजदूर और दिहाड़ीदार  के परिवार एवं उसकी जरूरतों का अगर किसी ने ख्याल रखा है तो इसका सारा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। । यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत पुरली में आयोजित कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कही । उन्होंने कहा कि एक मजदूर केवल दिहाड़ीदार बनकर जिंदगी न जिये,  उसके परिवार के लोग भी तमाम सुख-सुविधाओं को प्राप्त कर सकें , इसको लेकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर कामगार कल्याण बोर्ड पूरे देश में काम कर रहा है और मनरेगा मजदूर को एक सैनिक की तर्ज पर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। बात शिक्षा क्षेत्र की हो स्वास्थ्य क्षेत्र की हो या फिर घर परिवार को आगे बढ़ाने की हो एक मजदूर की तमाम सुविधाओं का ख्याल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर एक पूर्व सैनिक कोई सुविधा प्राप्त करता है तो एक मजदूर भी उसे सुविधाओं को प्राप्त करें इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी काम करती है कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का कार्यक्रम आयोजकों के साथ- साथ स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मनरेगा मजदूर परिवारों को कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं को देकर सम्मानित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बहुत कम समय में कामगार कल्याण बोर्ड हर घर हर परिवार में दस्तक देते हुए लोगों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उनके काम कर रहा है खुशी की बात है उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के अंतर्गत जो भी योजनाएं चली है उसका अधिक से अधिक लोग फायदा ले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here