हिमाचल सरकार ने टोल टैक्स बैरियर लगाकर काठगढ़ प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन किए दुर्लभ: रणजीत राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना नेता कमलदीप बंटी जोगी ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदेश उप प्रमुख रणजीत राणा ने कमलदीप बंटी जोगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मानसर से हिमाचल की ओर जाती सडक़ पर काठगढ़ शिव मंदिर से पहले टोल टैक्स बैरियर लगाने का विरोध करके इस मामले को उठाया। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि पंजाब के हिंदू श्रद्धालु प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ के दर्शन करने जाते हैं तो उनसे दर्शनों के एवज में टोल टैक्स की पर्ची काटी जाती है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक मर्यादा को गहरी ठेस पहुंचती है। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि राम मंदिर के लिए भाजपा ने कड़ा संघर्ष किया है और अब उसी भाजपा की हिमाचल में सरकार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार को पंजाब से भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जाने वाले हिंदुओं से टोल टैक्स पर्ची काटने का फरमान जारी नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स देने वाले हिंदुओं को ऐसा प्रतीत होता है कि अपने ही देश में ‘जजिया टैक्स’ दे रहे हैं।

Advertisements

इस संबंध में शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के राज्य उप प्रमुख रणजीत राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की कि जल्द से जल्द इस टोल प्लाजा बैरियर को मंदिर से दूर लगाया जाए, जिससे पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को इस प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए कोई टैक्स न देना पड़े। अगर हिमाचल सरकार ने इस मंदिर के दर्शनों हेतु औरंगजेब काल का हिन्दूओं पर लगाया जजिया टैक्स न हटाया तो पंजाब के हिंदू इस टोल टैक्स बैरियर का विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। इसके अच्छे बुरे नतीजों की जिम्मेदारी हिमाचल सरकार पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here