जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में करवाया टॉक शो, पूर्व छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर ने स्टूडैंट्स को किया प्रेरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में स्कूल की पूर्व छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर को आमंत्रित कर कक्षा आठवीं से बारहवीं के छात्रों के समक्ष टॉक शो का आयोजन किया गया। गौरतलब है प्रतिष्ठा देवेश्वर भारत की पहली व्हील चैयर यूजऱ लडक़ी है, जिसने यूनिवर्सिटी ऑफ आक्सफार्ड में पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए दाखिला ले इतिहास रचा। प्रतिष्ठा देवेश्वर ने कक्षा पाँचवीं से बारहवीं तक इसी स्कूल में शिक्षा हासिल की। प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने प्रतिष्ठा देवेश्वर का स्वागत किया तथा बताया कि प्रतिष्ठा युनाइटेड नैशन के माध्यम से कई देशों में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुकी है। राष्ट्रीय रोल माडल फार यूथ तथा इंगलैंड में डायना अवार्ड से सुसज्जित प्रतिष्ठा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रैंड अम्बैसडर भी है। मौके पर वासल एजुकेशन सोसाइटी के सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरैक्टर श्रीमती अदिति वासल भी मौजूद थे तथा उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए सही मार्गदर्शक तथा प्रेरणादायक वह है जो उसी रास्ते से गुजऱा हो जहां से वे गुजऱ रहे हैं। छात्रों को शिक्षा में लगन और रुचि के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल मैनेजमैंट ने यह आयोजन किया। प्रतिष्ठ देवेश्वर ने बताया कि बारहवीं के बाद वह चार साल होशियारपुर से बाहर रहीं तथा आज अपने स्कूल आ कर बहुत खुश एवं उत्साहित महसूस कर रही है। उसने अपनी बातों, अनुभव तथा मेहनत की गाथा सुना सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने व्याख्यान में प्रतिष्ठा ने बच्चों को प्रेरित किया कि छात्र जीवन में शिक्षा तथा विषय संबंधी आने वाली मुश्किलों के समाधान के लिए अध्यापकों के पास जाना चाहिए तथा व्यक्तिगत जीवन में चुनौतियों का डट कर सामना करते हुए अपने अभिभावकों से मार्गदर्शन लेना चाहिए।

Advertisements

वासल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ. राघव वासल ने उन्हे शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठा की माता जागृति शर्मा इसी स्कूल में प्रि-प्राइमरी विभाग की विंग हैड है तथा पिता पंजाब पुलिस में डी.एस.पी. हैं। वासल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रतिष्ठा ने अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा अपने अभिभावकों से मिले संस्कारों के साथ हर चुनौती का सामना किया, उसने छोटी उम्र में ही अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए सफलता हासिल करके अपने स्कूल तथा अभिभावकों के साथ-साथ होशियारपुर जिले का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। प्रतिष्ठा ने श्रेय वासल एजुकेशन सोसाइटी के मार्गदर्शन में चल रहे स्कूल की शिक्षा प्रणाली को बधाई देते हुए कहा कि यह होशियारपुर का सौभाग्य है कि वासल परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं तथा बेहतरीन शिक्षा प्रणाली इस स्कूल में उपलब्ध करवाई है, जिसका लाभ अवश्य ही छात्रों को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here