धन्य हैं वह माता-पिता, जिनके बच्चे सत्कर्म में लगे हैं: श्यामलाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश शर्मा। श्री वैष्णो धाम, मैया जी असीं नौकर तेरे श्री चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में तीसरे चरण का कार्य बड़े ही श्रद्धा भाव से संपन्न हो चुका है। इस तीसरे चरण में सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की गुफा, गर्भजून, अर्धकंवारी मंदिर एवं नव दुर्गा मंदिर भक्तों को दर्शनों के लिए विधिवत पूजन, हवन, यज्ञ के उपरांत खोल दिए गए हैं। श्री वैष्णो धाम होशियापुर के प्रधान श्यामलाल एवं सचिव विजय कश्यप ने बताया कि माता रानी की अपार कृपा से तीसरे चरण का कार्य बहुत ही छोटे अंतराल में भक्तों के सहयोग से किया गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अर्धकुंवारी मंदिर स्व. तरसेम लाल सिंगला एवं स्व. कांता रानी की याद में उनके परिवार, नवदुर्गा स्वरूपों माता शैलपुत्री जी का मंदिर स्व. चानन मल अग्रवाल सिंगला, माता ब्रह्मचारिणी जी का मंदिर स्व. जगन्नाथ सिंगला, माता चंद्रघंटा जी का मंदिर स्व. सत्या देवी सिंगला, माता कुष्मांडा जी का मंदिरचंचल रानी पत्नी जगमोहन अग्रवाल, स्कंद माता जी का मंदिर स्व. मनोहर लाल अग्रवाल एवं सक्षम अग्रवाल की याद में, माता कात्यायनी जी का मंदिर स्व. नरेंद्र सिंगला, माता कालरात्रि एवं सिद्धीदात्री जी का मंदिर स्व. मिश्री देवी एवं तिरका राम, माता महागौरी का मंदिर स्व. विमला देवी एवं विश्वनाथ, सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के मंदिर निर्माण में कृष्ण कुमार कुंदरा एवं उनके परिवार, गर्भ जून का मंदिर स्व. सुरेंद्र कौर एवं उनके पति स्व. मुलख राज की याद में उनके परिवारों के सहयोग से प्रभु और माता जी की असीम कृपा से बनाए गए हैं। इसी के साथ साथ विघ्न हर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। प्रधान शाम लाल ने कहा कि धन्य हैं वो माता-पिता, जिनके बच्चे इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में भी अपने सभी कर्तव्य निभाते हुए, माता रानी के शुभ कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने इस मौके सभी परिवारों को बधाई देते हुए भविष्य में भी मंदिर कमेटी को सहयोग देते रहने की प्रार्थना की।

इस मौके कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ साथ विक्रम जिंदल, अनिल अग्रवाल,अजय बांसल, सुरेश, पंकज गोयल, सचिन, सौरभ, विशेष जिंदल, चमनलाल, अशोक सिंगला, श्यामलाल, संजीव, राजीव, अनिल, अरुण, राजेश, नीरज, अमित, मनीष, रोहित, आशीष, चक्षु, अंकुश, अंकित, अक्षित, सीमा, गीता, रितिका, आंचल, सुनिधि एवं देवेंद्र पाल काली के साथ-साथ अन्य भी वहुत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here