सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर वाले बोर्ड लगाए

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य मंत्री भगवंत मान की तरफ से शुरू की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन सम्बन्धित लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी के निर्देशों पर जालंधर के अलग -अलग सरकारी दफ़्तरों में भ्रिशटाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर दिखाते बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी किसी भी तरह के सरकारी काम के बदले रिशवत माँगता है तो इस हेल्पलाइन का प्रयोग किया जाए, जिससे ऐसे स्टाफ विरुद्ध जल्दी से जल्दी मिसाली कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में सब रजिस्ट्रार दफ़्तर, पटवारख़ाना बिलडिंग, सेवा केंद्र, ख़ज़ाना दफ़्तर, एसडीएम -1की एंट्री, तहसील कोरीडोर, डीसी दफ़्तर की सभी मंजिल,आर.टी.ए. दफ़्तर, ड्राइविंग लायसंस खिड़की के नज़दीक ऐस.डी.ऐम. -2के दफ़्तर और पुराने पटवारखाने सहित कई स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं।

Advertisements

इसके इलावा जालंधर इम्परूवमैंट ट्रस्ट, दफ़्तर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास), दफ़्तर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) की इमारत सहित अन्य विभाग में भी यह बोर्ड लगाए गए हैं।  बोर्ड में लिखा है: यदि कोई अधिकारी /कर्मचारी सरकारी काम के बदले रिशवत की माँग करता है, तो उसकी ऑडीओ  /वीडियो रिकार्ड की जाए और तुरंत कार्यवाही के लिए राज्य सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर हेल्पलाइन नंबर 9501200200 पर भेजी जाये।   घनश्याम थोरी ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार विरुद्ध ज़ीरो टोलरैंस की नीति अपनाई है जिसके अंतर्गत सरकारी अधिकारी /अधिकारी की तरफ से किसी भी तरह की कोताही के साथ मुख्य मंत्री भगवंत मान के आदेशों  अनुसार सख़्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने अधिकारी /कर्मचारियों को रिशवत मांगने या लेने सम्बन्धित कोई भी शिकायत आने पर सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। डिप्टी कमिशनर ने आगे कहा कि पब्लिक डिलिंग दफ्तरों में इस महत्वपूर्ण जानकारी के अधिक से अधिक प्रसार के लिए और विभागों में भी बोर्ड लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिशनर ने नागरिकों से अपील करते कहा कि यदि वह कहीं भ्रष्टाचार का सामना करते हैं तो इस हेल्पलाइन का प्रयोग कर अपनी भागीदारी के द्वारा राज्य सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here