सफाई कर्मचारियों की 16वें दिन भी हड़ताल जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम सफाई कर्मचारियों की 16वें दिन भी हड़ताल जारी रही। इस अवसर पर प्रधान करनजोत आदिया ने बताया कि आज के इक्ट्ठ की कारवाई पंकज अटवाल मीडिया प्रभारी तथा सीनियर मैंबर राकेश कल्याण द्वारा की गई तथा इस अवसर पर उन्होने बड़े इक्ट्ठ को सम्बोधन करते हुये बताया कि जब 2004-2007 मुहल्ला सुधार कमेटी में रखा गया उस समय इनका किसी भी प्रकार का आरक्षण नही था तथा उस समय इनको 2400 रूपए प्रति महीना मेहनताना दिया जाता था। फिर 2012 में इनका मेहनताना 2400 से 3000 रूपए प्रति महीना किया गया, फिर 2021 में इनको मुहल्ला सुधार कमेटी से हटाकर आऊटसोर्स किा गया।

Advertisements

उस समय भी किसी प्रकार का कोई आरक्षण नही था तथा जब पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि जो सफाई कर्मचारी तथा सीवरमैन हैं उनको पहल के आधार पर इनसोर्स कर दिया जाता है पर उस वक्त इन्होंने 119 मुलाज़मों का आरक्षण लागू किया जिस कारण 119 मुलाज़मों में 71 मुलाज़मों को  इनसोर्स किया जाता है, बाकी बचे 48 मुलाज़मों को आरक्षण की आड़ में उनके हको से वंचित रखा गया है। जिस कारण यूनियन सफाई कमचारियों द्वारा यह हड़ताल उनके हक दिलाने के लिए की गई है।

इस अवसर प्रधान करनजोत आदिया तथा वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया  ने कहा कि जब तक इनको इनके हक दे दिये नही जाते तब तक हड़ताल जारी रखी जायेगी तथा विशेष तौर पर सतीष राणा प्रधान यू.टी.ई. तथा पैशनर तथा उनके साथी तथा पूर्व एम.सी. कामरेड गंगा प्रसाद तथा हाउस के कौंसलर मनोज कुमार, राजिन्द्र कुमार काकू, मोहन लाल गब्बर, आशु भट्टी, प्रिंस, सन्नी, अशवनी कुमार, संजीव कुमार, अमित, रमन, कमल, जोती, वीना, ममता, प्रवीण, रीना, कमलेश आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here